Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

भारत फानेंसियल इंक्लूजन लिमिटेड (इंडसइंड बैंक) के चार कर्मी 29 लाख की राशि गबन कर हुए फरार

शाखा प्रबंधक ने नगर थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी, जांच में जूटी पुलिस

558

गिरिडीह। भारत फानेंसियल इंक्लूजन लिमिटेड इंडसइंड बैंक के शाखा प्रबंधक मो0 साकिब आलम ने नगर थाना में आवेदन देकर बैंक के ही चार कर्मियों के खिलाफ 29 लाख 19 हजार कि राशि गबन करने का केस दर्ज कराया है। थाना को दिए आवेदन के माध्यम से शाखा प्रबंधक ने कहा है कि उनका बैंक स्वरोजगार के लिए महिलाओ को कर्ज उपलब्ध कराता है. और इसी क्रम में इंडसइंड बैंक के भारत फानेंसियल इंक्लूजन लिमिटेड द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण दिया गया था, लेकिन शाखा के कुछ कर्मचारियों ने ऋणियों से किस्त के रूप में ऋण का पूरा भुगतान वसूली कर सारा पैसा गबन कर लिया है।

रूपये का गबन करने वाले चार कर्मियों कोडरमा के नवलसाही निवासी गणेश पांडे ने 53 महिलाओ से करीब 25 लाख 43 हजार की वसूली की है। वहीं जमुई के कठियामा गांव निवासी संदीप यादव ने बैंक द्वारा दिए गए 1 लाख 19 हजार का वसूली किया है। वही चतरा के इचाक निवासी मोहित सिंह ने 1 लाख 94 हजार और बिरनी के तुलसीटांड़ निवासी श्यामकांत पांडेय ने 1 लाख 51 हजार की वसूली कर गबन कर गए है।

sawad sansar

उन्होंने बताया कि चारो कर्मचारियों ने ऋणियों से वसूली किए गए रकम को बैंक में जमा करने के बजाय गबन कर फरार हो चुके है। इधर बैंक मैनेजर के आवेदन पर नगर थाना पुलिस ने उक्त चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी मे जुट गई है।

Comments are closed.