Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

भाकपा-माले ने स्व. दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

गुरु जी को युगों युगों तक याद रखा जाएगा: राजेश सिन्हा गुरुजी द्वारा दी गई विरोसत आनेवाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करेगी: शंकर पांडेय

26

गिरिडीह। झारखंडी अस्मिता के पहचान, शोषित पीड़ित जनता के रहबर दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोकाकुल भाकपा-माले ने शोकसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान भाकपा माले गिरिडीह कार्यालय और महुवातांड प्रखंड कार्यालय के अलावे नावाहार गांव में प्रखंड कमिटी द्वारा आयोजित सभा के दौरान गुरू जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा और कन्हाई पांडेय ने कहा कि झारखंड राज्य के निर्माता, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद, आदिवासियों और वंचित समाज की आवाज दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के दुखद निधन पर भाकपा माले गहरी संवेदना व्यक्त करता है। कहा कि झारखंड के आंदोलन में नेतृत्वकर्ता रहे गुरुजी को युगो युगो तक याद किया जायेगा।

वहीं नावाहार गांव आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के जिला कमेटी सदस्य शंकर पाण्डेय ने गुरू जी को स्मरण करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी को वे एहसास नहीं होने देंगे कि शिबू सोरेन ने जो दायित्व अपने कंधे पर लिया था उसे पूरा करते हुए जिया यही विरासत आनेवाले पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करते रहेगा। वहीं प्रखंड कमेटी सचिव रामलाल मुर्मू ने कहा कि गुरू जी भौतिक रूप में भले अब हमलोगों के बीच नहीं रहेंगे, लेकिन उनका शोषित-पीड़ीत, मेहनतकश इंसान के प्रति अगाध प्रेम और शोषण जुल्म के खिलाफ उलगुलान के लिए हमेशा प्रेरणा के स्त्रोत बने रहेंगे।

शोक सभा में राजकुमार राय, रजा आलम, कन्हैया सिंह, दिनेश विश्वकर्मा, चुन्नू तबारक,दिलीप राय, अनुज, धर्म हजाम, रंजीत मुर्मू, जयनारायण सिंह, बालेश्वर राम, सुखदेव महतो, भीम महतो, नुनु सिंह, ललिता देवी, मसुदन कोल, किशोर राय, लखन कोल, सनातन साहू, नवीन पांडेय, भीम कोल, पवन पांडेय, दिलचंद कोल, प्रसादी कोल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments are closed.