Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बाभनटोली में जमीन खरीद घर बनाकर रहने वाले लोगों को नाली नही होने से हो रही है परेशानी

जमीन कारोबारी ध्रुव संथालिया व दिलीप गोयनका पर लगाया गलत तरीके से जमीन बेचने का आरोप दस साल पूर्व सड़क व नाली के नक्शे के साथ बेची गई थी जमीन: घ्रुव सोंथालिया

670

गिरिडीह। गिरिडीह जाने माने बिल्डर ध्रुव सोंथलिया व जमीन कारोबारी दिलीप गोयनका के द्वारा बाभनटोली में जमीन खरीदने वाले कई लोग रास्ता व नाली की समस्या से परेशान है। इस दौरान जमीन खरीदकर उक्त इलाके में घर बनाने वाले लोगों में दोनों जमीन कारोबारियों के खिलाफ आक्रोश है और दूसरे की जमीन में गलत तरीके से रास्ता व नाली दिखाकर जमीन बेचने का आरोप लगाते हुए रविवार को विरोध जताया। इस दौरान विरोध प्रदर्शन में शामिल रतन अग्रवाल, आनंद केडिया, सुभी केडिया, विक्रांत केडिया, सुमित भूदोलिया, कपिल चौधरी, शंकर चौधरी, विद्या भूषण सहित अन्य लोगों ने एसडीएम को आवेदन देकर उक्त मामले में कार्रवाई की मांग की है।

इस दौरान लोगांे ने कहा कि जमीन और घर के आवागमण के रास्ते को नाली और सड़क दिखाकर बिल्डर ध्रुव सोंथलिया और दिलीप गोयनका ने आसपास की जमीन को बेचा है। वर्तमान में लोगों जमीन कारोबारी के इस साजिश का परिणाम भुगतना पड़ रहा है और अब हालात ऐसे है की जिस जमीन को नाली और सड़क दिखाकर बेचा गया है उस जमीन के रैयत आवागमण के लिए सड़क बनाने से इंकार कर रहे है। वहीं रास्ते में नाली का गंदा पानी भी बह रहा है। जिससे लोगो को परेशानी हो रही है।

इधर बिल्डर ध्रुव सोंथलिया का कहना है कि दस वर्ष पूर्व उक्त इलाके में जमीन बेचा गया है। मन्नु सिंह नामक स्थानीय रैयत से भी उन्होंने जमीन लेकर प्लोटिंग कर बेचा था। जिसमें रास्ता व नाली के लिए भी जमीन छोड़ा गया था। कहा कि वर्तमान समय में मन्नु सिंह के द्वारा ही नाली को रोका जा रहा है जिससे उक्त इलाके के साथ साथ पूरे राजेन्द्र नगर से आने वाला नाली का पानी बाधित हो रहा है। कहा कि उक्त मामले को नगर निगम प्रशासन द्वारा गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

Comments are closed.