Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

फ्यूल सेंटर में बीते दिनों हुई लूटपाट का गिरिडीह पुलिस ने किया उद्भेदन

बंगाल के तारापीठ से अभियुक्त को किया गिरफ्तार

14

गिरिडीह। देवरी थाना क्षेत्र के जलखरियोडीह स्थित साहु फ्यूल सेंटर में बीते 22 जुलाई को हुए लूटपाट की घटना मामले में पुलिस ने उद्भेदन करते हुए वांछित अभियुक्त को बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त सुनील मोदी, पिता स्व. नरेश मोदी पश्चिम बंगाल के अंडाल स्थित साउथ बाजार कॉलोनी का रहने वाला है जिसे बीरभूम जिले के तारापीठ थाना स्थित साशपुर से गिरफ्तार किया गया है।

घटना के बाद देवरी थाना कांड संख्या 268/20, धारा 392 भा.दं.वि. के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के निर्देश पर देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहु नेतृत्व में गठित टीम में शामिल पु.अ.नि. गणेश कुमार यादव, आ. 498 भागीरथ महतो एवं सा.आ. 82 विनय कुमार ने गुप्त सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर तारापीठ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में उक्त कांड सहित कई अन्य स्थानों पर लूट, छिनतई और हथियारबंदी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है। अभियुक्त के विरुद्ध अंडाल, कुल्टी, निरसा, देवरी सहित विभिन्न थानों में कुल 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Comments are closed.