Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

फर्जी बिजली अधिकारी बनकर साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

एसपी डॉ विमल कुमार व साइबर डीएसपी आबिद खान ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

173

गिरिडीह। साइबर थाना पुलिस ने रविवार को तीन शातिर अपराधियों को दबोचने में सफल रही। उक्त जानकारी एसपी डॉक्टर विमल कुमार और साइबर डीएसपी आबिद खान ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए दी। इस दौरान एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनो साइबर अपराधियों में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पंदनिया गांव निवासी पंकज मंडल, कैलाश मंडल और घोसको गांव निवासी दीपक मंडल शामिल हैं। गिरफ्तारी के दौरान तीनो अपराधियों के पास से 3 सीम कार्ड के साथ तीन स्मार्ट मोबाइल भी बरामद किया गया है। तीनो मोबाइल और सीम कार्ड को खंगाला जा रहा है। बताया कि पंकज मंडल ने इस साइबर अपराध के माध्यम से दूसरे के अकाउंट से रूपये उड़कर संपति बनाने के साथ ही हाल में एक नया स्कार्पियो भी खरीदा है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की सुबह तीनों को उस वक्त दबोचा गया, जब तीनो अपराधी गांडेय थाना इलाके के डाक बंगला रोड में सड़क किनारे साइबर अपराध कि योजना ही बना रहे थे। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर तीनो को दबोचा गया। बताया कि तीनो अपराधी बिजली विभाग के अधिकारी बनकर लोगों से बात करते थे और बिजली बिल बकाया होने के कारण लाइन काटने की बात कहकर बिजली उपभोक्ता का झांसे में लेते थे। इस क्रम में कई उपभोक्ताओं को अपने झांसे में फांसकर हज़ारों रुपए उड़ा चुके थे।

Comments are closed.