Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पुलिस ने अवैध रूप से गांजा की तस्करी करने के आरोप में तीन को किया गिरफ्तार

एसपी को मिली गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई, करीब 20 किलो गांजा हुआ जप्त

693

गिरिडीह। गांजा की अवैध तस्करी एवं परिवहन करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही करीब 20 किलो 200 ग्राम गांजा, दो मोबाइल एवं स्विफ्ट कार को जब्त किया गया है। उक्त कार्रवाई एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।

बताया जाता है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कबरीबाद में कुछ लोगों द्वारा गांजा का अवैध तस्करी एवं परिवहन किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने के बाद एसपी श्री शर्मा के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक सह मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो एवं पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया।

वाहन चेकिंग के क्रम में झारखंड नंबर के सफेद रंग के स्विफ्ट कार को कबरीबाद में रोक कर जांच करने पर कार में सवार बुढ़ियाखाद के 47 वर्षीय मुरतजा अंसारी के पास से 1.700 किलो ग्राम गांजा तथा हेठलापीठ के दूसरे व्यक्ति 29 वर्षीय मो० दानिस के पास से 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया। दोनो से जब गांजा के संबंध में वैध कागजात की मांग की गई तो कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। उक्त दोनों व्यक्तियों के निशानदेही पर पुलिस ने बरवाडीह के रहने वाले गुप्तेश्वर साव के घर में छापेमारी की और उसके घर से बेडरूम में पलंग के नीचे से करीब 18 किलो गांजा बरामद किया गया।

छापेमारी टीम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सदर गणेश रजक, मुफ्फसिल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार पाल, संजय कुमार, बुद्धेवर उरांव, सहायक अवर निरीक्षक चन्दन तिवारी, एफएसटी टीम के शिव शंकर किस्कु शामिल थे।

Comments are closed.