Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पीरटांड़ के नौकोनिया गांव में गिरिडीह पुलिस ने किया सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी डॉ बिमल कुमार कार्यक्रम में हुए शामिल, कंबल, गर्म कपड़ा, खेलकूद सामाग्री व मनरेगा जॉब का किया वितरण

284

गिरिडीह। जिले के वंचित लाभुकों का उत्थान सरकार व जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिले के सुदूर इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को गिरिडीह पुलिस द्वारा पीरटॉड़ प्रखंड के नौकोनिया गांव में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार सहित कई अधिकारी भाग लिए। इस दौरान डीसी व एसपी ने लोगों के बीच मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण किया। साथ ही बढ़ते ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े और कंबल का वितरण किए।

 

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री लकड़ा ने समाज के वंचित लोगों के बीच केंद्र और राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी और लोगों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उपायुक्त ने आमजनों से अपील किया कि सभी लोग ठंड में बच कर रहें। अनावश्यक घरों से न निकले।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए बच्चों के बीच खेल सामग्री बैट, बॉल, फुटबॉल के अलावा कॉपी, पेन, पेंसिल, स्वेटर, जूता, मोजा आदि का वितरण किया। साथ ही उन्होंने बच्चों के साथ संवाद भी किया। मौके पर उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया। किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं को पोषण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।

Comments are closed.

Light
Dark