पतंजलि परिवार की बैठक में लिए कई निर्णय
पांच जनवरी को खंडोली में मनाया जायेगा भारत स्वाभिमान न्यास का स्थापना दिवस
गिरिडीह। पतंजलि परिवार की एक बैठक रविवार को सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में भारत स्वभिमान के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से बोकारो जिला के चंद्रपुरा में 8 दिसंबर को होने वाले योग महासम्मेलन में शामिल होने को लेकर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य केंद्रीय प्रभारी शामिल हो रहे है। साथ ही भारत स्वभिमान न्यास का स्थापना दिवस 5 जनवरी 2025 में मनाने को लेकर कार्य समिति का गठन किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि एकल विद्यालय खंडोली में स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया गया। सुबह में योग प्राणायाम, हवन नास्ता के बाद विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमे अलग-अलग एज ग्रुप के बच्चे व बड़े भाग ले सकेंगे।
बैठक में परमेंद्र कुमार, रणधीर कुमार गुप्ता, पुष्पा शक्ति, प्रेमलता अग्रवाल, स्वपना रॉय, देवेंद्र सिंह, शीलधर, अंबर प्रशांत, प्रवीण कुमार सिन्हा, राकेश सिंह, सुनील कुमार, निर्मला कौर, मनोज कुमार, प्रभाकर, सुरेश खत्री, आकाश कुमार सहित अन्य लोग शामिल हुए।
Comments are closed.