Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

न्यायधीश और अधिवक्ता के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन

महज दो रन से अधिवक्ता टीम को करना पड़ा हार का सामना

73

गिरिडीह। शहर के विशनपुर के मिशन मैदान में शनिवार को न्यायधीश और अधिवक्ता के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रधान न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय व अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने संयुक्त रूप से किया। मैच में अधिवक्ता एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 209 रन का स्कोर खड़ा किया। अधिवक्ता एकादश टिम की ओर से अधिवक्ता नितिश मिश्रा ने सबसे अधिक 72 रन का योगदान दिया। वहीं विशाल आनंद ने 44 तथा पंचानंद ने नाबाद 36 रन व भारत आनद ने नाबाद 25 रनों का योगदान दिया। न्यायधीश एकादश की ओर से सौमेन्द्र नाथ सिकदर ने 3 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।

जवाबी पारी खेलने उतरी न्यायधीश एकादश की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 207 रन ही बना सकी। इस तरह मात्र दो रनों से न्यायधिश एकादश टीम को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि ओपनिंग पार्टनरशिप शानदार देखने को मिला। पहले विकेट के लिए 100 रनो की साजेदारी हुई। सौरव कुमार गौतम ने 119 रनो की विशाल पारी खेली। वहीं राजेश बग्गा ने 44 रन, सौमेन्द्र नाथ सिकदर ने नाबाद 34 की पारी खेली।

इस दौरान मेन ऑफ़ द मैच सौरव कुमार गौतम को दिया गया। जबकि बेस्ट बॉलर सोमेन्द्र सिकदार को दिया गया। बेस्ट फील्ड़र एडवोकेट आकाश को दिया गया। वहीं मैच के दौरान दोनों टीम की ओर से कुल 13 छक्के लगे। हर एक छक्के पर 1000 का इनाम था, जो नेत्रहीन बच्चों के विद्यालय में जमा करवाया जायेगा। मैच के दौरान कमेंट्री अधिवक्ता साजिद महमूद कर रहे थे।

Comments are closed.