निमियाघाट में पुलिस और एफएसटी टीम ने वाहन जांच के दौरान जब्त किए 29 लाख रुपए
कारोबारियों ने किए कारोबार के रूपये होने के दावे, जांच में जूटी पुलिस
गिरिडीह। लोकसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान बुधवार जिले के निमियाघाट में एफएसटी और निमियाघाट पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में अलग-अलग करीब दर्जन भर वाहनों से 29 लाख रुपए जब्त किए गए। उक्त कार्रवाई डुमरी बीडिओ अंवेशा ओना और निमियाघाट पुलिस के नेतृत्व में की गई। वाहन जांच के दौरान अलग-अलग वाहनों से जब्त किए गए रूपये में कई कारोबारियों के भी रूपये होने की बात कही जा रही है, जो अपने कारोबार को लेकर नगद का लेन देन को लेकर ईसरी बाजार से गुजर रहे थे।
इधर जांच के क्रम में जहां कुछ लोगों ने खुद को कारोबारी बताते हुए कहा कि वो अपने कारोबार को लेकर ही पैसे लेकर जा रहे थे। वहीं इन दावों के बीच एफएसटी की टीम अब जब्त नगद रुपयों को लेकर जांच कर रही है।
Comments are closed.