Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

दुर्गापूजा को सौहार्दपूर्ण मनाने को लेकर धनवार थाना में हुई शांति समिति की बैठक

एसडीएम व थाना प्रभारी ने पूजा समिति को दिए आवश्यक दिशा

235

गिरिडीह। दूर्गा पूजा का त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर धनवार थाना में शुक्रवार को बीडीओ देवेन्द्र कुमार दास की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में धनवार सीओ गुलजार अंजुम, धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल, पंचायत प्रतिनिधि, पुजा समिति सदस्य सहित दोनों समुदाय के कई प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने की अपील की। साथ ही पूजा समिति के सदस्यों को पूजा पंडालों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाने, वोलेंटियर की नियुक्ति करने, अग्निशामक यंत्र व लाईटिंग की व्यवस्था रखने, महिला व पुरुष के लिए अलग – अलग प्रवेश व निकासी द्वार बनाने सहित अन्य कई जरूरी चीजों को लेकर निर्देश दिये। इसके अलावा डीजे व शराब पर पूर्णरूप से प्रतिबंध की बात कही गई। साथ ही कहा गया कि अगर पूजा के दौरान किसी तरह की अफवाह की सुचना मिलती है तो तत्काल प्रशासन को इसकी सुचना दें।

इसके अलावा शोशल मीडिया पर किसी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट करने पर करवाई की बात कही। कहा गया कि सभी पुजा पंडालों में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। वहीं बैठक में उपस्थित लोगों ने यातायात, शराब, गंदगी आदि समस्याओं से अवगत कराया तथा शांति पूर्वक त्योहार को मनाने का भरोसा भी दिया।

मौके पर रामेश्वर चौधरी, शंकर पासवान,भुनेश्वर साव, बालमुकुंद यादव, मो0 असगर इमाम, मो0 सजरूल अंसारी, मो0 सबदर अली, कृष्णदेव रजक, विकेन्द्र साहू, किशोर निषाद, अजीत कुमार, उमेश दास, जितेंद रविदास, महेन्द्र यादव,अमित कुमार, महेंद्र स्वर्णकार, विजय कसेरा, विनय कुमार, तुलसी पासवान, शंभु रजक आदि कई शामिल थे।

Comments are closed.