तेज रफ्तार पिकअप वैन बराकर नदी पुल पर पलटी, बाल-बाल बचे चालक व सवार


गिरिडीह। गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग स्थित बराकर नदी पुल पर बुधवार अहले सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप वैन अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए
दुर्घटनाग्रस्त हो गई। संयोगवश वैन नदी में गिरने से बच गई और कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। घटना के तुरंत बाद आस-पास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए राहत कार्य में मदद की और वैन को सीधा किया। सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और वैन को कब्जे में ले लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन हजारीबाग से सब्जी लेकर गिरिडीह के हट्टी बाजार स्थित मंडी में डिलीवरी कर लौट रही थी। लौटने के क्रम में बराकर पुल पार करते वक्त वैन अचानक अनियंत्रित हो गई और फिसलते हुए पुल की रेलिंग से टकराकर पलट गई। इस दौरान चालक को मामूली चोटें आई हैं।
इधर चालक ने बताया कि पुल पर जलजमाव और सड़क पर गिट्टी नहीं होने के कारण टायर फिसल गया, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हो गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और सभी लोग सुरक्षित हैं।

Comments are closed.