Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

तिसरी में कृषि फार्म की 25 एकड़ जमीन पर हो रहे अतिक्रमण की जांच करने पहुंचे जिला कृषि पदाधिकारी

नक्शा नही होने के कारण सीओ के निर्देश के बाद भी नही हुई थी जमीन की नापी, कृषि विभाग ने उपलब्ध कराया जमीन का नक्शा समाजसेवी राजकुमार के हाई कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद जमीन पर अतिक्रमण का मामला आया था सामने

226

गिरिडीह। जिले के तिसरी गावां मुख्य मार्ग स्थित राजकीय कृषि फार्म की 25 एकड़ जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने के मामले की जांच करने के लिए शुक्रवार को जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह तिसरी पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले अंचलाधिकारी समेत संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिलकर अपडेट लेने के बाद बाद वे तिसरी गावां मुख्य मार्ग स्थित कृषि फार्मा की जमीन पर पहुंच कर निरीक्षण किया। टीम में अमित कुमार,कपिलदेव मेहता सहित कई कृषि विभाग के कर्मी शामिल थे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि तिसरी में कृषि फार्मा की 25 एकड़ जमीन है जो अभी बिलकुल खाली पड़ा हुआ है। कुछ लोगों द्वारा जमीन पर अतिक्रमण किए जाने की उन्हे सूचना प्राप्त हुई थी। जल्द ही इस जमीन का नापी करवा कर इसे अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा। बताया कि वर्तमान समय में जमीन की नापी की पहल की जा रही है। इसके बाद इस जमीन को फेंसिंग व बाउंड्री वॉल का निर्माण करा कर भविष्य में यहां कृषि पाठशाला, डेयरी फार्म समेत कई चीजों का निर्माण कराया जाएगा, जिससे यहां के लोगों को लाभ मिल सकें।

विदित हो कि इस मामले को लेकर समाजसेवी राजकुमार शर्मा द्वारा हाई कोर्ट में एक साल पूर्व याचिका दायर की गई थी। इसी मामले में तिसरी अंचल कार्यालय से उक्त जमीन की मापी और सीमांकन के लिए सरकारी अमीन को भी आदेश दिया गया है। आदेश के बाद एक सप्ताह पूर्व सरकारी अमीन बिनोद कुमार व कर्मचारी जितेंद्र कुमार अतिक्रमण हुए कृषि फार्म की भूमि की मांपी के लिए पहुंचे थे, लेकिन अमीन के पास उक्त जमीन का नक्शा नही रहने के कारण जमीन की मापी नहीं हो सकी थी। हालांकि जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा तिसरी अंचल को नक्शा उपलब्ध कराने से मापी करने का रास्ता साफ हो गया है।

Comments are closed.