तिसरी प्रखंड के थानसिंहडीह में 35 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने मानव चिकित्सा शिविर के साथ निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का किया आयोजन


गिरिडीह
तिसरी प्रखंड के थानसिंगडीह पंचायत के ढोंगचट्टी में 35 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ए समवाय के कमांडेंट संजीव कुमार के दिशा निर्देश पर द्वितीय कमान अधिकारी अनिल कुमार (चिकित्सक) की उपस्थिति में मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कमांडेंट संजीव कुमार ने बताया कि थानसिंगडिह, ढोंगाचट्टी सहित अन्य क्षेत्र के 100 से ज्यादा नागरिको का उपचार किया गया तथा उनके बीच दवाईयो का वितरण किया गया। कहा कि इस तरह कार्यक्रम हर साल अलग तरीके से आयोजन किया जाता है, जिससे यहां के सुदूरवर्ती इलाको के गरीब व्यक्ति को सहयोग मिलता है। इस आयोजन में कमांडर रोहित मगदूम, सहायक कमांडंट, निरीक्षक अंकित सिंह तथा अन्य कार्मिक मौजूद थे।
इधर दूसरी ओर लेवाबनबरिया में भी एसएसबी के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया I इस दौरान तिसरो, लेवाबनबरिया, दलदलिया गाँव के ग्रामीणों के पशुधन का निशुल्क ईलाज व दवाईयो का वितरण किया गया I साथ ही पशु चिकित्सक डॉ. रामकृष्णा बाउरी द्वारा उपरोक्त गाँवो के ग्रामीणों को पशुओ में होने वाली बीमारियों तथा उनसे बचाव के बारे में बताया गया।
इस पशु चिकित्सा शिविर में सशस्त्र सीमा बल के कार्मिक, मनसाडीह मुखिया प्रतिनिधि लखीराम हेंब्रम सहित अन्य ग्रामीण उपस्थि रहे

Comments are closed.