ताराटांड़ में 9 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमण को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
संबंधित विभागीय अधिकारी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम
गिरिडीह। आगामी 09 सितंबर को गांडेय विधानसभा क्षेत्र के ताराटांड़ स्थित फूटबॉल मैदान में सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी डॉ विमल कुमार ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था सहित विभिन्न बिन्दूओं पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री लकड़ा ने बताया कि आगामी 09 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसे देखते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। कहा कि उक्त कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग अपनी तैयारी पहले से पूर्ण कर लें। साथ ही सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को गति के साथ करें। ताकि उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित कराया जा सके। कार्यक्रम में आने वाले मुख्य अतिथि के अलावा सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था, लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल में पेयजल आपूर्ति, शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस की उपलब्धता के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन पंचायत स्तर पर किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों को उनकी नजदीकी पंचायत में शिविर का आयोजन कर उन्हें सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। साथ ही प्रखंड व पंचायत स्तर पर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को समन्वय के साथ पंचायत व ग्राम स्तर पर विशेष जागरुकता के साथ लोगों को कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुक योजनाओं के लाभ से लाभान्वित हो सके।
बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक, पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
Comments are closed.