ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजन मर्माहत

गिरिडीह। कोडरमा–सलैया होते हुए मधुपुर जाने वाली रेल लाइन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। एयरपोर्ट के करीब पोल नंबर 299 और 300 के बीच एक युवक की ट्रेन की टक्कर से मौत हो गई।मृतक की पहचान बेंगाबाद थाना क्षेत्र के तेलोनारी निवासी 35 वर्षीय बबलू दास के रूप में की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेलवे तथा पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि घटना किन परिस्थितियों में हुई, इसकी जांच की जा रही है।पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। वहीं, इस हादसे से मृतक के परिवार में शोक का माहौल है।
इधर प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि रेलवे ट्रैक के आसपास सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध स्थिति की तुरंत सूचना संबंधित विभाग को दें।
