Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

टायर गोदाम में लगी भयानक आग, लोगों में मची अफरा तफरी

आगलगी की घटना में करीब चार से पांच लाख का हुआ नूकसान

338

गिरिडीह। पचंबा थाना के क्षेत्र के बाजार समिति के समीप शांतिनगर स्थित संकट मोचन नामक टायर गोदाम में रविवार को आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन भयानक रूप से आग लगने के कारण क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल उत्पन हो गया। इस दौरान स्थनीय लोगों भीड उमड़ पड़ी। हालांकि आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। इस दौरान काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

गोदाम के मालिक संतोष कुमार तरवे ने बताया कि टायर का यह गोदाम बाजार समिति के समीप एक खाली पड़े मैदान को बनाया गया है। बताया कि अगलगी की इस घटना से करीब तीन से चार लाख का नुकसान हुआ है।

Comments are closed.