Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

झारखण्ड में कांग्रेस का बड़ा विकेट आउट, सांसद गीता कोड़ा ने थामा भाजपा का दामन

बाबूलाल मरांडी और अमर बाउरी की मौजूदगी में हुईं भाजपा में शामिल

0 677

रांची : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले झारखण्ड में कांग्रेस को जोर का झटका लगा है. कांग्रेस की कद्दावर नेता और पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा लोकसभा क्षेत्र से झारखण्ड में कांग्रेस की एकमात्र सांसद गीता कोड़ा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं. भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और कुछ अन्य भाजपा नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने हाथ का साथ छोड़, कमल का दामन थाम लिया है. गीता कोड़ा का भाजपा में शामिल होना कांग्रेस और साथ ही झारखण्ड में सम्पूर्ण विपक्ष के लिए जोरदार झटका है.

झारखण्ड में कांग्रेस का बड़ा विकेट आउट, सांसद गीता कोड़ा ने थामा भाजपा का दामन

भाजपा में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अन्दर उन्हें पिछले कई दिनों से घुटन महसूस हो रही थी. आज के दौर में कांग्रेस में रह कर जनता की सेवा करना काफी मुश्किल काम हो गया है, ये पार्टी एक परिवार विशेष की पार्टी बन कर रह गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की कभी धुर विरोधी रही गीता कोड़ा के सुर आज बदल चुके हैं. इन दोनों की शान में कसीदे पढ़ते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश तरक्की की राह पर काफी आगे निकल चुका है. आज भारत पूरी दुनिया को नेतृत्व प्रदान कर रहा है और एक मज़बूत राष्ट्र के रूप में इसकी पहचान बन चुकी है. इन्हीं वजहों से और झारखण्ड की जनता की सेवा के लिए वे भाजपा में शामिल हुई हैं.

झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा पिछले कई दिनों से कांग्रेस से नाराज़ चल रही थीं और उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगातार लगाई जा रही थीं. इन सभी अटकलों पर आज विराम लग गया है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.