झारखंड व बिहार की सीमा स्थित तिसरी व कौवाकोल में नष्ट की गई अफीम की खेती
कौवाकोल थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई उक्त कार्रवाई, कई एकड़ में की गई थी अफीम की खेती


गिरिडीह। तिसरी प्रखंड और बिहार के कौवाकोल थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित झरनवा गांव में लोगों द्वारा कई एकड़ जमीन पर लगाई गई अफीम की फसल को कौवाकोल थाना की टीम ने नष्ट कर दिया। कौवाकोल के थाना प्रभारी प्रकाशमान दीपक के नेतृत्व में थानसिंहडीह ओपी पुलिस के सहयोग से उक्त कार्रवाई की गई।
विदित हो कि थानसिंहडीह ओपी क्षेत्र के बोर्डर पर स्थित कौवाकोल थाना क्षेत्र के झरनवा गांव में कई एकड़ जमीन पर अफीम की फसल लगाई गई थी। अफीम की फसल भी लगभग तैयार हो गई थी। बड़े भूखंड पर फसल लहलहा रहा था। अफीम के कारोबारी कुछ ही दिनों में फसल में लगे फर से अफीम निकालते और महानगरों में ले जाकर लाखों में बेचते, लेकिन इसके पहले ही कौवाकोल की पुलिस ने अवैध कारोबारियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए फसल को नष्ट कर दिया। झरनवा सहित इससे सटे गांव रानीगदर और दनिया में भी कई एकड़ जमीन पर अफीम की फसल लगाए जाने की सूचना है।
बताया जाता है कि दिल्ली के तथाकथित कारोबारी व तिसरी और बिहार के कौवाकोल थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों के कुछ लोगों द्वारा झरनवा, दनिया और रानीगद्दर गांव में अफीम की खेती करने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना के आधार पर ही कौवाकोल थाना की पुलिस टीम झरनवा गांव पहुंची और अफिम की खेती को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से अफीम के कारोबारियों में हड़कंप है।

Comments are closed.