जेएलकेएम नेताओं के दबाव के बाद माइक फैक्ट्री संचालक ने मजदूर को दिया 50 हजार मुआवजा
कुछ दिन पूर्व काम करने के दौरान धरियाडीह के रहने वाले सोहेल की कट गई थी अंगुली
गिरिडीह। शहर के तिरंगा चौक में संचालित सीताराम राजगढ़िया के माइका फैक्ट्री में काम करने वाले सोहेल अंसारी नामक मजदूर की कुछ दिनों पहले काम करने के दौरान एक अंगुली कट गई थी। गरीबी के कारण इलाज कराने में उन्हें काफी परेशानी हो रही थी। वहीं माइका फैक्ट्री संचालक द्वारा कोई सहयोग नही किया जा रहा था। जिसे देखते हुए शुक्रवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रन्तिकारी मोर्चा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष यमुना मण्डल व केन्द्रीय सचिव नागेन्द्र चन्द्रवंशी के नेतृत्व में र्वाउ अध्यक्ष राजेश कुमार रवानी, लक्ष्मण राय, अंर्जुन पंडीत, व माहिर चन्द्रवंशी माइका फैक्ट्री पहुंचे और प्रबंधन से वार्ता कर मजदूर सोहेल अंसारी को 50 हजार रूपये बतौर मुआवजा दिलवाया।
इस संबंध में जेएलकेएम के केन्द्रीय सचिव नागेन्द्र चन्द्रवंशी ने बताया कि शहर के धरियाडीह के रहने वाले सोहेल अंसारी तिरंगा चौक में संचालित सीताराम राजगढ़िया के माइका फैक्ट्री में काम करने दौरान उंगली कट गया था। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे इलाज कराने में असमर्थ था। घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी प्रबंधन द्वारा सहयोग के लिए कोई पहल नही की जा रही थी। कहा कि पीड़ित सोहेल ने उनसे मिलकर मामले से अवगत कराया। जिसके बाद जेएलकेएम के अन्य पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को माइक फैक्ट्री संचालक से मुलाकात की और मुआवजा के लिए दबाव बनाया। कहा कि जेएलकेएम मजदूर व मजबूर वर्ग की पार्टी है जो हमेशा से गरीब गुरबों के लिए आवाज उठाती रही है।
Comments are closed.