Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जिला योगासना स्पोर्ट संघ की बैठक जिला स्तरीय योगासना स्पोर्ट प्रतियोगिता को सफल बनाने को लेकर हुई चर्चा

518

गिरिडीह। गिरिडीह जिला योगासना स्पोर्ट संघ की एक बैठक सोमवार को पार्श्वनाथ आईटीआई कॉलेज में जिलाध्यक्ष संतोष शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन संध्ज्ञ की सचिव अनीता ओझा ने किया। बैठक में मुख्य रूप् से आगामी 20 जुलाई को शहर के आईसीआर रोड स्थित श्री श्याम सेवा समिति भवन में आयोजित तृतीय जिला स्तरीय योगासना स्पोर्ट प्रतियोगिता को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई।

बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले भर के विभिन्न स्कूलों, कॉलेज के लगभग 200 खिलाड़ी भाग लेंगे। कहा कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता से ही चयनित खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगे।

sawad sansar

बैठक में मुख्य रूप से मुख्य संरक्षक राजेश जलान, कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार, सदस्य मुक्ता देवी, रिंकेश कुमार, आकाश कुमार स्वर्णकार, रोहित राय, शशिकांत विश्वकर्मा, दयानंद जायसवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Comments are closed.