Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जवाहर नवोदय विद्यालय के कैंपस में 11वीं कक्षा के छात्र का पेड़ से झूलता हुआ शव मिलने से सनसनी

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पूर्व विधायक ने की मामले में निष्पक्ष जाँच की मांग

279

गिरिडीह। जिले के गांडेय में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के कैंपस में एक छात्र का शव स्कूल परिसर में पेड़ में झूलता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक राम कुमार यादव विद्यालय के 11वीं कक्षा का छात्र था और वह धनवार थाना क्षेत्र के भरोना गांव का रहने वाला था। गुरुवार की सुबह छात्र का शव पेड़ से झूलता मिलने की सूचना के बाद काफी संख्या में आसपास के लोग भी स्कूल पहुंचे। इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल ने घटना की जानकारी गांडेय थाना प्रभारी आनंद सिंह को भी दी। घटना की सूचना मिलते ही गांडेय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर घटना से मर्माहत परिजनों ने थाना में आवेदन देकर हत्या की आशंका जताई है।

इस दौरान मामले की जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक राजकुमार यादव, पूर्व नप अध्यक्ष दिनेश यादव, फारवर्ड ब्लॉक के नेता राजेश यादव भी मौके पर पहुंचे और मामले से अवगत हुए। मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि घटना के लिए कहीं न कहीं विद्यालय के शिक्षक जिम्मेवार है। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षकों द्वारा टॉर्चर करने का मामला सामने आ रहा है। जिसकी गहनता से जांच होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने घटना के घंटों बाद भी शिक्षा विभाग के किसी अधिकारी का विद्यालय में नही आने पर सवाल खड़ा किया।

इधर गांडेय पुलिस फिलहाल स्कूल के प्रिंसिपल और छात्रों से मामले की जानकारी ले रही है। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि छात्र रामकुमार यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है। एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने कहा कि मामला काफी गंभीर है। मृतक छात्र के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। जिसके आधार पर पुलिस घटना से जुड़े हर बिन्दू पर जांच की करेगी।

Comments are closed.