Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जयराम महतो के करीबी को मिली जान से मारने की धमकी, पचम्बा थाने में दर्ज़ कराया मामला

जेबीकेएसएस के केन्द्रीय महामंत्री और विधानसभा प्रभारी अबरार हुसैन उर्फ़ रॉकी को मोबाइल पर मिली धमकी

426

गिरिडीह : जेबीकेएसएस के केन्द्रीय महामंत्री और गिरिडीह विधानसभा प्रभारी अबरार हुसैन उर्फ़ रॉकी को गोली मारने की धमकी दी गई है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने रॉकी के मोबाइल फोन पर 914435095717 नंबर से कॉल कर गन्दी-गन्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी है. ये मामला 16 जून की दोपहर करीब 2.48 बजे का है. अबरार हुसैन ने इस बाबत पचम्बा थाना में प्राथमिकी दर्ज़ कराई है.

जयराम महतो के करीबी को मिली जान से मारने की धमकी, पचम्बा थाने में दर्ज़ कराया मामला

मामले की जानकारी देते हुए जयराम महतो के करीबी अबरार हुसैन उर्फ़ रॉकी ने बताया कि 16 तारीख की दोपहर करीब 2.48 बजे उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल रिसीव करते ही फोन करने वाले ने उन्हें गालियां दीं और धमकी देते हुए कहा कि वाह आज उन्हें गोली मार देगा. कॉल करने वाले ने रॉकी से कहा कि हिम्मत है तो वे झंडा मैदान आए, वहाँ आने पर ज़िंदा वापस नहीं लौट पाएंगे. उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले ने उन्हें दो मर्तबा कॉल किया.

रॉकी ने बताया कि वे कॉल करने वाले की आवाज़ पहचान नहीं पा रहे और ये भी नहीं समझ पा रहे कि उन्हें धमकी क्यों दी गई है. उनकी किसी से जाती दुश्मनी भी नहीं है. संभवतः विरोधी जेबीकेएसएस और जयराम महतो की लोकप्रियता और बढ़ते जनाधार से घबड़ा गए हैं और अब ऐसी नीच हरकतों पर उतर आए हैं. उन्होंने आग्रह किया है कि पुलिस मामले को गंभीरता से ले और उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाले को अविलम्ब गिरफ्तार करे.

Comments are closed.