जमाताड़ा के डिपटी कलेक्टर के लखारी स्थित घर में चोरी
पायल सहित करीब 85 हजार की हुई चोरी
गिरिडीह। पचम्बा थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर लखारी में रहने वाले जामताड़ा के डिप्टी कलेक्टर कमलेश कुमार दास के घर में अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए करीब एक लाख सामान पर हाथ साफ कर दिया है। गुरुवार को पड़ोसियों से घटना की जानकारी मिलने के बाद डिप्टी कलेक्टर कमलेश कुमार दास अपने घर पहुचे ओर इसकी सूचना पचम्बा थाना को दिया। सूचना मिलने के बाद पचम्बा थाना के एसआई जितेंद्र कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुँचे और मामले की जांच में जुट गए।
इधर कमलेश कुमार दास सहित अन्य परिजनों ने बताया कि उनका घर बंद पड़ा हुआ था। बीच बीच में वे लोग आते रहते थे। बताया की चांदी के पायल सहित तकरीबन 85 हज़ार की चोरी हुई है। हालांकि एक अलमारी का लॉकर नही खुलने के कारण चोरों को मौका नही मिला।