Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

चोरी करने और चोरी का समान खरीदने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार।

223

गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना पुलिस ने चोरी के समान के साथ पांच लोगों को दबोचा है। उनके पास से जेवर, पूजा के बर्तन समेत कई तरह के समान बरामद किया गया है। गिरफ्तार चोरों में पचंबा थाना क्षेत्र के ज़ोरबाद गांव निवासी बजरंगी दास और बादल भुइयां के अलावे शहर के महादेव तालाब रोड निवासी दीपक ठठेरा, कोलडीहा निवासी दीपू साहू व शहर के बड़ा चौक निवासी प्रदीप स्वर्णकार है।

जानकारी के अनुसार तीन चोरों ने मुफ्फसिल थाना इलाके के पपरवाटांड निवासी लखेंद्र सिंह के घर में सेंधमारी कर लाखों के सामान की चोरी किया था। तीनो चोरों ने प्रदीप स्वर्णकार और दीपक ठठेरा के दुकान में चोरी के जेवर और कई बर्तन बेंच दिया था। सीसीएल क्वार्टर में रहने वाले लखेंद्र सिंह के घर चोरी होने के बाद पुलिस जांच में जुटी, और तीनो को दबोचा। इसके बाद तीनों ने दीपक ठठेरा और प्रदीप स्वर्णकार के दुकान में बर्तन और जेवर बेचने की बात को कबूला। जिसके पुलिस ने उक्त लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।

Comments are closed.