Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

चुनाव को लेकर भाजपा जिला आईटी सेल एवं सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी का जिताने का लिया गया संकल्प

189

गिरिडीह। गिरिडीह विधानसभा कार्यालय भाजपा जिला आईटी सेल एवं सोशल मीडिया की एक अहम बैठक हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सोशल मीडिया के प्रभारी अरिंदम देव व झारखंड प्रदेश आईटी सेल संयोजक विवेक विकास उपस्थित हुए। वहीं बैठक का संचालन आईटी सेल संयोजक साहिल शर्मा ने किया।

बैठक के दौरान जिले भर से आये सोशल मीडिया एवं आईटी सेल के कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई अहम सुझाव दिए गए। साथ ही सभी ने मिल कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई। सोशल मीडिया में विपक्ष का पोल खोलने व भारत सरकार द्वारा जिले में किये जा रहे कार्यों को जनता के सामने सोशल मीडिया के जरिये पहुचाने के लिए सुझाव दिया गया। साथ ही विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को प्रचण्ड बहुमत से जीताने का संकल्प लिया गया।

बैठक में जिला मंत्री रंजीत राय, आईटी सेल सह-संयोजक नीरज राय, सोशल मीडिया के संयोजक सूरज मोदी, धनबाद प्रमंडल के सह प्रभारी दीपक कुमार युवा मोर्चा के आकाश सिंह, पंकज कुमार, आदित्य यादव, श्रेयांश सिन्हा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments are closed.