गुरु पूर्णिमा पर पतंजलि योग समिति ने अनुष्ठान कर योग गुरु स्वामी रामदेव के लंबी आयु के लिए की प्राथना
गिरिडीह। गुरु पूर्णिमा को लेकर रविवार को गिरिडीह पतंजलि योग समिति ने सामूहिक प्राणायाम और हवन का आयोजन किया। योग समिति के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह के नेतृत्व में इस दौरान सबसे पहले योग गुरु स्वामी रामदेव महाराज की लंबी आयु के लिए वैदिक मंत्रों के बीच हवन किया और पूर्णाहुति दी। मौके पर जिला प्रभारी नवीन कांत ने स्वामी रामदेव महाराज को विश्व का कल्याण करने वाला युग पुरुष बताते हुए कहा कि योग गुरु स्वामी रामदेव जी ने योग क्रियाओं से करोड़ो लोगों को रोगमुक्त किया है। आज घर-घर में योग है, और स्वामी रामदेव जी उतने ही पूजनीय माने जाते है। कार्यक्रम में परमेंद्र कुमार, रणधीर गुप्ता, स्वाति कुमारी, सोनाली कुमारी, ऋतिक कुमार, प्रणव पटेल, प्रेरणा कुमारी, बेबी देवी, सावित्री शरण, सुरेश खत्री, रंजू देवी, सरिता देवी, उत्कर्ष कुमार, प्रदीप बरनवाल समेत योग समिति के सदस्य शामिल हुए
Comments are closed.