Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया अंतराष्ट्रीय योग दिवस, एसएसवीएम में केन्द्रीय मंत्री ने छात्रों के साथ किया योग

जेसी बोस मॉडल स्कूल व युनानी चिकित्सा महाविद्यालय में जिला प्रशासन ने मनाया योग दिवस

283

गिरिडीह। विश्व योग दिवस के मौके पर शुक्रवार को गिरिडीह में जगह जगह योग को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी, छात्रों की टोली, नेता व कार्यकर्ताओं के साथ साथ वृद्ध व जवान ने योग किया। इस क्रम में शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित योग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुई और दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, भाजपा नेता दिनेश यादव, चुन्नूकांत, संजीव कुमार गुड्डू, रंजीत बरनाल, नवनीत सिंह, संदीप डंगाईच, मोती लाल उपाध्याय, भाजपा नेत्री प्रो0 विनीता कुमारी सहित कई भाजपाईयों व विद्यालय के शिक्षकों व बच्चों के साथ योग किया।

मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि दस साल पहले जब मोदी सरकार सत्ता में आई तो योग के माध्यम से विश्व को रोग मुक्त करने के अभियान में जुट गए। कहा कि अब हर कोई योग से जुड़ कर खुद को निरोग करने के प्रयास में हैं।

इधर जिला प्रशासन द्वारा शहर के सर जेसी बॉस मॉडल स्कूल व राजकीय युनानी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल परियाना में दसवां अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर सर जेसी बॉस मॉडल स्कूल में पतंजलि योगपीठ के नवीनकांत सिंह व योग शिक्षिका पुष्पा शक्ति के नेतृत्व में एसडीएम यशवंत प्रकाश, उपनगर आयुक्त विषालदीप खालको, डीपीआरओ अंजना भारती, डीपीएम प्रतिमा कुमारी, जिला कल्याण पदाधिकारी जयप्रकाश मेहरा के साथ स्कूल के प्रधानाध्यापक मुन्ना कुशवाहा सहित अन्य शिक्षकों व छात्राओं ने योग किया।

इस दौरान योग शिक्षकों के द्वारा अनुलोम विलोम, प्राणायाम, कपालभांति समेत योग की अन्य क्रियाओं तथा उनसे होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी गई।

Comments are closed.