Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह कॉलेज में नशा को ना…जिंदगी को हां विषय पर हुआ नुक्कड़ नाटक का आयोजन

अभिव्यक्ति फाउंडेशन, एनसीसी, आईक्यू एसी, बीएड एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने लिया भाग

285

गिरिडीह। गिरिडीह कॉलेज परिसर में अभिव्यक्ति फाउंडेशन, एनसीसी, आईक्यू एसी, बीएड एवं राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े कलाकारों ने मिलकर नशा मुक्ति को लेकर नशा को ना… जिंदगी को हां को लेकर गिरिडीह कॉलेज परिसर में युवा छात्रों के बीच नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।

कार्यक्रम के विषय से अवगत कराते हुए गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य अनुज कुमार कुमार ने बताया कि नशा जिंदगी को खा जाती है। जिसने भी नशा को अपनाया उन्होंने जिंदगी से हाथ गंवाया। वहीं कार्यक्रम के विषय पर जानकारी देते हुए प्रो0 बलभद्र सिंह ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम युवाओं के लिए बहुत जरुरी है क्योंकि आज की जिंदगी में युवा पढ़ाई की ओर कम व नशा की ओर ज्यादा बढ़ जाते हैं। उन्हें हाई स्कूल के बाद कॉलेज जाने का मौका मिलता है और वह नशे की ओर अपना कदम बढ़ाने लगते हैं। कहा कि इस तरह का नुक्कड़ नाटक युवाओं के लिए बहुत जरुरी है। जो अपने घर समाज से दूर होकर कॉलेज जाते हैं और पढ़ाई को छोड़कर जिंदगी को नशा की ओर ले जाते हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रवि स्वर्णकार, नेहा कुमारी, अभिषेक कुमार गुप्ता, यश कुमार, सुजल कुमारी, शीतल कुमारी सहित अन्य कलाकारों का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर गिरिडीह कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर अनुज कुमार, एनएसएस प्राचार्य डॉ बलभद्र सिंह, डॉ अनिमा सिंह, उर्दू प्रोफेसर और अभिव्यक्ति फाउंडेशन की ओर से विलियम जेकब आदि मौजूद थे।

Comments are closed.