Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गावां में अवैध बालू उठाव के खिलाफ अंचलाधिकारी ने की छापेमारी

दो ट्रैक्टर सहित 2 लोगों को किया गिरफ्तार

0 628

गिरिडीह। जिले के गावां प्रखंड में अवैध बालू के उठाव पर रोकथाम को लेकर गावां प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। गुरुवार को गावां अंचलाधिकारी अविनाश रंजन के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ अवैध बालू उठाव के खिलाफ गावां सकरी नदी में छापेमारी अभियान चलाया गया।

अंचलाधिकारी और थानेदार के साथ पुलिस बल के जवान जब छापेमारी करने के लिए सकरी नदी पहुंचे तो नदी से बालू उठाव कर रहे ट्रैक्टर चालक बालू लोड ट्रैक्टर को लेकर इधर उधर भागने लगे, जिसके बाद पुलिस की टीम ने दो ट्रैक्टर को खदेड़कर चालक के साथ पकड़ लिया। वहीं अन्य ट्रैक्टर चालक वाहन को लेकर भागने में सफल रहे। दोनों जब्त ट्रैक्टर को पुलिस अपने साथ थाने ले आई, जहां वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

विदित हो कि गावां प्रखंड के आस पास बहने वाली नदियों से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर से अवैध बालू का उठाव कर अन्य प्रखंडों में बेचा जा रहा है। नदी से लगातार बालू उठाव होने से नदी की संरचना भी खराब हो रही है। मामले में सीओ अविनाश रंजन ने कहा कि अवैध बालू उठाव को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके आधार पर आज कार्रवाई की गई है। कहा कि किसी भी सूरत पर सकरी नदी से अवैध बालू का उठाव नहीं होने दिया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.