Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गांवा में संदेहास्पद स्थिति में मिला शव

हत्या की आशंका, जांच में जूटी गांवा पुलिस

578

गिरिडीह। गांवा थाना क्षेत्र के मनीमंडहर में सोमवार दोपहर एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही जागेश्वर राय के रूप में की गई है। मृतक के शरीर में कई स्थानों पर गहरे जख्म के निशान पाए गए है। मृतक का शव झाड़ियों के बीच संदेहास्पद स्थिति में मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की जानकारी गांवा थाना पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेने के साथ मामले की जांच में जुट गई है। वहीं दूसरी ओर जागेश्वर राय की लाश मिलने की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।

इधर थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहना उचित होगा। कहा कि फिलहाल शव की हालत देखते हुए कहा जा सकता है कि उक्त व्यक्ति की हत्या कर लाश का झाड़ियों के बीच फेका गया है।

Comments are closed.