Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

कोल्डीहा में गोवंश लोड ऑटो में असामाजिक तत्वों ने लगाया आग

नगर और मुफ्फसिल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालत पर पाया काबू।

600

गिरिडीह। शहर के कोल्डीहा में शुक्रवार की देर शाम को असामाजिक तत्वों ने गोवंश लोड एक ऑटो में आग लगाकर माहोल खराब करने का प्रयास किया। हालांकि नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद और मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने तुरंत कोल्डीहा किरण पब्लिक स्कूल के समीप पहुंच कर हालात पर काबू पा लिया। इस दौरान अग्नि शमन की गाड़ी ने भी ऑटो में लगी आग को बुझाया। इस दौरान पुलिस ने मौजूद भीड़ को खदेड़ कर हटाया। जानकारी के अनुसार गोवंश लोड एक ऑटो शहर के कोल्डीहा किरण पब्लिक स्कूल के समीप से गुजर रहा था। इसी दौरान किरण पब्लिक स्कूल के समीप गोवंश लोड ऑटो ने एक साइकिल सवार को धक्का मार दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगो जब साइकिल सवार को बचाने के लिए दौड़े, तो देखा कि ऑटो में गोवंश है। इसके बाद स्थानीय लोगो का गुस्सा फूट पड़ा। इस दौरान ऑटो में सवार दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। वहीं दूसरी ओर अक्रोशित लोगों ने ऑटो में आग लगा दिया।

Comments are closed.