Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

कोर्ट के आदेश पर हुई दखलदिहानी, बाजपुर में कब्जे से मुक्त कराकर जमीन मालिक को सौंपा गया जमीन

269

गिरिडीह। सिविल कोर्ट गिरिडीह के आदेश पर रविवार को गावां थाना क्षेत्र के बाजपुर में दखल दिहानी की कार्रवाई पूरी की गई। बता दें कि गावां के बाजपुर निवासी सदानन्द सिंह ने बिनोद तुरी वगैरह पर अपने जमीन पर अवैध कब्जा कर घर बना कर रहने को लेकर वाद दायर किया था। इस मामले में कोर्ट का फैसला सदानंद सिंह के पक्ष में आने के उपरांत जिला कोर्ट के नाजिर अजित कुमार के देख रेख में सीओ अविनाश रंजन व पुलिस की मौजूदगी में रविवार को घर एवं जमीन पर से बिनोद तुरी वगैरह का अवैध कब्जा से मुक्त कराते हुए विधिवत सदानंद सिंह को उक्त जमीन दिलाने की कार्रवाई की गई।
मौके पर मौजूद सिविल कोर्ट के नाजिर अजित कुमार ने बताया कि बाजपुर निवासी बिनोद तुरी एवं अन्य के विरुद्ध जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए सदानन्द सिंह ने वाद दायर किया था। कोर्ट ने सदानन्द सिंह के पक्ष में फैसला सुनाया। साथ ही जमीन पर कब्जा दिलाने का आदेश दिया था। इसी आदेश के तहत कब्जा दिलाने की कार्रवाई की गई। मौके पर वकील जीवन कुमार सिन्हा, सर्वे जानकार धीरज कुमार सिन्हा, सहायक नाजिर संतोष कुमार, अधिवक्ता शशांक शेखर, एसआई नीरज कुमार, पीके पांडेय, सीआई विजय चौधरी, विकास कुमार, विवेक कुमार, पूर्व मुखिया अनुरूपा देवी समेत कई लोगों की मौजूदगी में घर का सामान खाली करवा कर घर को जेसीबी से ध्वस्त करते हुए सदानन्द सिंह को कब्जे में दिया गया।

Comments are closed.