Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

केंद्रीय माहुरी नवयुवक समिति की बैठक में कई बिन्दूओं पर हुई चर्चा

20 फरवरी को आयोजित रक्तदान शिविर को सफल बनाने का लिया गया निर्णय

146

गिरिडीह। शहर के भंडारीडीह स्थित माहुरी छात्रावास में माँ मथुरासिनी मंदिर प्रांगण में रविवार को केंद्रीय माहुरी नवयुवक समिति की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष संजीत तर्वे की अध्यक्षता में हुई। वहीं बैठक का संचालन संगठन मंत्री निर्णय कुमार लोहानी ने किया। बैठक में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से समाज के युवाओं को केंद्रीय नवयुवक समिति में कार्यकारी सदस्य के रूप में शामिल किया गया। साथ ही बैठक में मुख्य रूप से चार बिंदुओं पर चर्चा की गई।

बैठक की आध्यक्षता करते हुए संजित तरवे ने कहा कि आगामी 20 फरवरी को माहुरी छात्रावास में राज्य स्तरीय वृहद रक्त दान शिविर का आयोजन किया जायेगा। साथ ही 9 और 10 मार्च को सरिया में आयोजित माहुरी वैश्य महामंडल के वार्षिक अधिवेशन को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई है। कहा कि समाज को खेल जगत में आगे बढाने के लिए समाज के द्वारा समाज के युवाओं के लिए क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन करना किया जायेगा।

बैठक में उपाध्यक्ष साहिल एकघरा, विवेक गुप्ता, विक्की गुप्ता, जितेंद्र सेठ, अमित तर्वे, राकेश गुप्ता, आलोक कपिसवे, सुभांकर गुप्ता, हिमांशु लोहानी, आकाश गुप्ता, विकास गुप्ता, राकेश तरवे, अमित गुप्ता, मोनू गुप्ता, अमर सेठ, रवि भदानी, साहिल सेठ, हर्ष वेश्ख़ियार, प्रतीक एकघरा समेत कई सदस्य मौजूद थे।

Comments are closed.

Light
Dark