Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

कांग्रेस कार्यालय में फर्जी वोटिंग मामले को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए प्रमाण को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया प्रस्तुत

164

गिरिडीह। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के द्वारा चुनाव आयोग पर फर्जी वोटर मामले को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए है। इसी क्रम में रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में बीते सात अगस्त को दिल्ली में राहुल गांधी द्वारा किए गए प्रेस कांफ्रेंस को वीडियो टेलीकास्ट के जरिए दिखाया गया।

इस बाबत कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया कि इतने बड़े लोकतांत्रिक संस्था चुनाव आयोग पर हमारे नेता राहुल गांधी ने प्रूफ के साथ बहुत ही गंभीर आरोप लगाया है। जिसका जवाब ना सरकार के पास है और न ही चुनाव आयोग के पास ही है। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है की एक घर में एक मकान नंबर में 80 आदमी का पता है और वह कमरा 10/10 का है। जिसमें रहने वाले लोगों के नाम अलग पिता के नाम अलग एक व्यक्ति का चार जगह एक विधानसभा में मतदाता सूची में नाम है और सबसे बड़ी बात है कि वहां के पोलिंग एजेंट ने उन सभी बूथों पर उनका मतदान भी हुआ यह भी दर्शाया गया है। कहा कि कांग्रेस इस गंभीर मामले को लेकर प्रखंडों में भी जाएगी और लोगों को सच्चाई से अवगत करायेगी।

sawad sansar

मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, प्रदेश सचिव अजय सिन्हा, उपेंद्र सिंह, शब्बीर खान, सोहेल इराकी, पंकज सागर, दिनेश विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, चांद, गुलाम मुस्तफा, मिनहाज, शाहिद सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments are closed.