Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

कड़ाके की ठंड को देखते हुए सुमित गुप्ता ने जरूरतमंदों के बीच बांटा कंबल

28

गिरिडीह। कड़ाके की ठंड को देखते हुए कई संगठनों के द्वारा जरूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में पूस की ठिठुरन पैदा करने वाली रात में युवा समाजसेवी व नेटवर्किंग मार्केटिंक से जुड़े एडब्लूपीएल के ब्लेक डायमंड सुमित गुप्ता ने अपने सहयोगियों के साथ घूमते हुए कई जरूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान वे सदर अस्पताल, बस स्टेण्ड, रेन बसेरा, रेलवे स्टेशन, अम्बेडकर चौक, टुंडी रोड समेत विभिन्न स्थानों में जाकर सौ से ज्यादा कंबल का वितरण किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि बढ़ती ठंड में बेबस, लाचार और गरीबों को कंबल की सख्त आवश्यकता पड़ती है। उन्होंने अन्य सामाजिक संगठनों से भी कंबल बाँटने और ऐसे लोगों की मदद करने की अपील की। मौके पर मौजूद अंकित सहाय ने कहा कि बेसहारों और गरीबों की हमेशा मदद करनी चाहिए। श्री सहाय ने सुमित गुप्ता के इस नेक कार्य की प्रशंसा की। कंबल विरतण के दौरान अशोक पंडित, सन्नी साव, अशोक ऐलेक्स, दीपक पाण्डेय मौजूद थे।

Comments are closed.