एसपी की अध्यक्षता में हुई मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
पिकनिक स्पोर्ट पर बढ़ाई जाएगी की सुरक्षा व्यवस्था।

गिरिडीह । पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में शनिवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी/पुलिस उपाधीक्षक/अंचल पुलिस निरीक्षक/थाना/ओ०पी०प्रभारी को लम्बित काण्डों के त्वरित निष्पादन, वारण्ट/कुर्की का निष्पादन करने का निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी थाना प्रभारी को लम्बित पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन का निष्पादन, न्यायालय से संबंधित कार्यों का समय पर निष्पादन, विभिन्न आयोग से प्राप्त पत्रों का निष्पादन एवं आम जनता से प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निष्पादन करने का निर्देश दिया। मौके पर क्रिसमस एवं नव वर्ष को देखते हुए सभी पिकनिक स्पॉट पर विधि व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षात्मक व्यवस्था बनाये रखने के लिए विशेष तैयारी करने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में नव वर्ष को देखते हुए यातायात व्यवस्था को भी व्यवस्थित करने के लिए भी निर्देश दिए गए। बैठक एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी नीरज कुमार सिंह, डीएसपी कौशर अली, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन सहित सभी थानों के थाना प्रभारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
