Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

एसएसभीएम में हुआ गणित विज्ञान मेला का आयोजन, छात्रों ने लगाई एक से बढ़कर एक प्रदर्शनी

विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान पर चयनित बच्चे प्रांतीय गणित विज्ञान मेला में होंगे शामिल

94

गिरिडीह। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को गणित विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। मेला में विभिन्न विषयों पर शिशु, बाल, किशोर और तरुण चार वर्गों में आयोजित था। मेले में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन प्रस्तुत किया। मेला का उद्घाटन समिति के उपाध्यक्ष डॉ सतीश्वर प्रसाद सिन्हा एवं प्रधानाचार्य आनंद कमल ने संयुक्त रूप से महान वैज्ञानिकों के समक्ष नारियल फोड़कर किया।

sawad sansar

मौके पर प्रधानाचार्य आनंद कमल ने कहा कि गणित विज्ञान मेला एक ऐसा आयोजन है जहां छात्र अपनी विज्ञान परियोजनाओं को प्रदर्शित करते हैं। यह एक मंच है जहां छात्र वैज्ञानिक अवधारणाओं को प्रयोगों, मॉडलों और प्रदर्शनों के माध्यम से प्रस्तुत करते हैं। गणित विज्ञान मेले का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और समस्या समाधान कौशल को बढ़ावा देना है। यह छात्रों को वैज्ञानिक सिद्धांतों एवं चुनौतियां का हल ढूंढने की प्रवृत्ति को विकसित करता है। बताया कि विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान पर चयनित बच्चे धनबाद के बाघमारा में आयोजित होने वाले प्रांतीय गणित विज्ञान मेला, में शामिल होंगे।


प्रदर्शन का मूल्यांकन में प्रमुख राजीव सिन्हा, प्रवीण कुमार सिन्हा, प्रदीप सिंह, उमेश पांडेय, सूरज कुमार, राकेश रंजन, कोकिल चंद, सौरभ कुमार, राजू मिश्रा, मधुश्रेय, दिव्येंदु कुमार एवं अजीत मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।

Comments are closed.