Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

एसएसभीएम में हुआ गणित-विज्ञान मेला का आयोजन

विज्ञान में 250 एवं गणित में 112 लगाई गई प्रदर्शनी, प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

243

गिरिडीह। विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे नए-नए प्रयोग को लेकर सोमवार को बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गणित विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन विद्या विकास समिति झारखंड उपाध्यक्ष डॉ सतीश्वर प्रसाद सिन्हा व प्रधानाचार्य आनंद कमल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर और नारियल फोड़कर किया। प्रदर्शनी का आयोजन शिशु, बाल, किशोर और तरुण चार वर्गों में किया गया। जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया। विज्ञान में 250 एवं गणित में 112 कुल 362 प्रदर्शन लगाए गए। इस दौरान प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर डॉ सिन्हा ने कहा कि बच्चों को ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में प्राचीन एवं अर्वाचीन उपलब्धियां से अवगत कराते हुए उनमें क्रिया आधारित अध्ययन, अवलोकन, अन्वेषण एवं संश्लेषण प्रवृत्ति का विकास करना एवं वैज्ञानिक नवाचार को प्रोत्साहित करना है। वहीं प्रधानाचार्य आनंद कमल ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहन प्रांतीय गणित-विज्ञान मेला में भाग लेंगे और यह हर्ष की बात है कि इस बार गणित-विज्ञान मेला स्थानीय विद्यालय में आयोजित है। कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा करने के लिए ही विद्या भारती प्रतिवर्ष इस प्रकार के मेले का आयोजन करती है।

निर्णायक की भूमिका में केआईटी के 10 एवं विद्यालय के गणित, विज्ञान के आचार्यों ने मूल्यांकन किया। वहीं कार्यक्रम में समिति सदस्य उमेश प्रसाद सिन्हा, रामजी प्रसाद, विज्ञान प्रमुख राजीव सिन्हा एवं समस्त आचार्य-दीदी का सराहनीय योगदान रहा।

Comments are closed.