Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जल जीवन मिशन व मनरेगा की समीक्षात्मक बैठक

योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के साथ दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

244

गिरिडीह। समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में शनिवार को जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में प्रखंडवार ओडीएफ प्लस सहित अन्य बिंदुओं पर बारी-बारी से समीक्षा की गई। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रखंडवार विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। साथ ही ज्यादा से ज्यादा ओडीएफ प्लस सरंचनाओ यथा सामुदायिक सोकपिट, नाडेप, वर्मी कम्पोस्ट, कम्पोस्ट पीट, ट्रेंच का निर्माण (मल कचरा प्रबंधन) भस्मक निर्माण, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन करने के निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को बेहतर प्रबंधन के साथ पेयजलापूर्ति हेतु आवश्यक निर्देश दिया। वहीं बैठक में उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 अंतर्गत ओडीएफ प्लस व अन्य कार्यों की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कहा कि सभी अधिकारी पूरी पारदर्शिता में गुणवत्ता पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करें। ताकि लोगों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा सकें।

Comments are closed.