Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज़ को मिली हरी झंडी, 4500 सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज

कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म, बेटे यश तेली ने लोगों से देखने की अपील की

142

नव बिहान डेस्क : उदयपुर के चर्चित टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ शुक्रवार को देशभर के 4500 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म में कन्हैयालाल का किरदार मशहूर अभिनेता विजय राज ने निभाया है।

29 जून 2022 को हुई इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था। सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर आए दो युवकों ने नाप देने के बहाने दुकान में घुसकर कन्हैयालाल की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी थी। इस फिल्म में घटना और उससे जुड़े पूरे घटनाक्रम को दिखाया गया है।

रिलीज से पहले फिल्म पर रोक लगी थी, लेकिन कोर्ट और सरकार की हरी झंडी के बाद कुछ सीन एडिट कर इसे रिलीज किया गया। कन्हैयालाल के बेटे यश तेली ने कहा, “यह फिल्म किसी धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं, बल्कि मेरे पिता की तालिबानी तरीके से हुई हत्या का सच दिखाती है।”

हाई कोर्ट ने 1 अगस्त को केंद्र को समीक्षा के निर्देश दिए थे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की समिति ने फिल्म को पास किया। इस हत्याकांड के आरोपियों गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी समेत 11 पर UAPA और आर्म्स एक्ट के तहत NIA ने चालान पेश किया है, जबकि सलमान और अबू इब्राहिम को फरार घोषित किया गया है।

 

 

Comments are closed.