Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

इलाके में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को देखते हुए पचंबा थाना पुलिस एलर्ट मोड में, देर रात क्षेत्र का किया भ्रमण

लोगों से की सजगता से ही अपराध पर नियत्रंण संभव: राजीव कुमार

0 36

गिरिडीह। गिरिडीह शहरी क्षेत्र सहित जिले में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। हालांकि एसपी डॉ विमल कुमार ने सभी थाना प्रभारियों व पुलिस पदाधिकारियों को अपराध पर लगाम लगाने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में गुरुवार की रात को पंचम्बा थाना पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने के उद्देश्य से पूरे इलाके का भ्रमण किया। क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पंचम्बा थाना पुलिस लगातार निगरानी कर रही है और पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इस दौरान पुलिस आम नागरिकों से भी सहयोग करने की अपील कर रही है।

इस दौरान पंचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि इलाके में नियमित गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण तभी संभव है, जब जनता भी पुलिस के साथ मिलकर सजग भूमिका निभाए। थाना प्रभारी ने लोगों से आग्रह किया कि यदि कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या गतिविधि नजर आए तो तुरंत पंचम्बा थाना या डायल 112 पर सूचना दें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी, ताकि लोग बिना डर के पुलिस तक जानकारी पहुंचा सकें।

sawad sansar

बंद घरों में होने वाले चोरी की घटनाओं को देखते हुए उन्होंने लोगों से एहतियात बरतते हुए कहा कि जो लोग घर बंद कर बाहर जाने की योजना बना रहे हैं, वे इसकी जानकारी पहले थाना और अपने आस-पास के पड़ोसियों को जरूर दें। इससे पुलिस को निगरानी में सुविधा होती है और चोरी जैसी घटनाओं को रोका जा सकता है। साथ ही घरों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की भी अपील की गई, जिससे अपराधियों की पहचान और घटनाओं के खुलासे में मदद मिलती है।

थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि पंचम्बा थाना पुलिस आम जनता के सहयोग से क्षेत्र को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। किसी भी आपराधिक गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.