Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

आज से शुरू हुआ गुड गवर्नेंस वीक प्रशासन गांव की ओर अभियान, 25 दिसंबर तक लगाये जायेंगे शिविर

अंतिम व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं पहुँचाना और सुशासन को बढ़ावा देना है शिविर का उद्देश्य: उपायुक्त

0 48

गिरिडीह। जिला प्रशासन द्वारा एक सार्थक पहल करते हुए शुक्रवार से गुड गवर्नेंस वीक-प्रशासन गांव की ओर अभियान की शुरुआत की गई है, जो 25 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में शिविर आयोजित किए जाएगें। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले प्रशासन गांव की ओर अभियान का मुख्य उद्देश्य जन कल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के साथ साथ उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करना, ग्रामीण क्षेत्रों में जन शिकायतों का प्रभावी समाधान करना, प्रशासन के करीब लाकर जमीनी स्तर पर पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित करना तथा सुशासन को बढ़ावा देना है।

उपायुक्त श्री यादव ने बताया कि प्रखंड और पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन कर आम जनता की शिकायतों एवं आवेदनों का ऑन-द-स्पॉट समाधान किया जाएगा। अभियान की दैनिक प्रगति की जानकारी संबंधित पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड की जाएगी। बताया कि पोर्टल पर अपलोड की जाने वाली जानकारी में मुख्य रूप से विशेष शिविरों में प्राप्त और निपटाई गई जन शिकायतों की संख्या, सीपीग्राम्स व राज्य पोर्टलों पर निपटाई गई शिकायतों का विवरण, ऑनलाइन सेवा वितरण के लिए जोड़ी गई सेवाओं की संख्या, निपटाए गए आवेदनों की संख्या, सुशासन प्रथाओं का संकलन, प्रचार-प्रसार और शिविरों के फोटोग्राफ, जन शिकायतों के समाधान से जुड़ी सफलता की कहानियां और आयोजित जागरूकता/प्रचार कार्यशालाओं का विवरण अपलोड किया जायेगा। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचल अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.