अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर मतदान शुरू, 16 पदों के लिए डाले जा रहे है वोट

गिरिडीह। गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर शनिवार को सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हो गया है। 0संघ के कुल 16 पदों के लिए मतदाता अधिवक्ता पूरे उत्साह के साथ मतदान में भाग ले रहें हैं। मतदान केंद्र के अंदर स्टेट बार काउंसिल द्वारा नियुक्त किए गए ऑब्जरवर अधिवक्ता मृत्युंजय कुमार और अधिवक्ता बालेश्वर प्रसाद के अलावे आरओ के रूप में नियुक्त गिरिडीह के अधिवक्ता महेंद्र देव, केशव दाराद और प्रमोद सिंह के देख रेख में मतदान प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान अधिवक्ता संघ भवन में सभी पद के लिए अलग-अलग टेबल बॉक्स बनाए गए है, जहां मतदाता गुप्त तरीके से अपने प्रत्याशी के मतदान कर रहे है।
इधर मतदान केंद्र के बाहर काफी गहमा गहमी का माहौल बना रहा। सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक अपने पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाता अधिवक्ताओं से अपील कर रहे थे।


आब्जर्वर मृत्युंजय श्रीवास्तव ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ के कुल 16 पदों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जा रहा है। कुल 824 मतदाता अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हो गया था जो दोपहर 3 बजे तक चलेगा। वहीं शाम 5 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी।
