अटल बिहारी वाजपेयी जयंती समारोह में शामिल हुए अमर बाउरी

गिरिडीह। भाजपा द्वारा भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल होने के लिए जिला प्रभारी सह पूर्व विधायक अमर बाउरी गिरिडीह पहुंचे। समारोह के दौरान अमर बाउरी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि अटल जी जैसा शानदार व्यक्तित्व और विचारों वाला नेता देश में होना आसान नहीं है। उनका जीवन राजनीति में मर्यादा, संवाद और राष्ट्रहित का आदर्श उदाहरण है।
समारोह में कई नेताओं की रही मौजूदगी


जयंती समारोह को पूर्व मंत्री चंद्रमोहन सिन्हा, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, जिला महामंत्री संदीप डंगाईच, संजीत सिंह पप्पू, विनीता कुमारी, शालिनी वैशखियार, मेयर सुनील पासवान, पूर्व मेयर प्रकाश सेठ, हरमिंदर सिंह बग्गा, विनय सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
